It is our great privilege to inform all our readers and patrons that Acharya Priti Bhargava was conferred with the Doctorate in Astrology by His Excellency The Governor of Orissa Shri Murlidhar Chandrakant Bhandare on 3rd of March, 2013. The function was held in Mahajati Sadan organised by The "Astrological Research Project". Doctor Priti Bhargava has received this honour in the field of Jyotish Branch of Astrology after 9 years of sustained efforts. We extend our good wishes and heartiest congratulations to Doctor Priti Bhargava on this occasion.
विशेष उपलब्धि
हमें अपने सभी पाठकों को यह सुचना देने में विशेष हर्ष की अनुभूति हो रही है की कोलकाता निवासी डॉक्टर प्रीति भार्गव को दिनाक ३ मार्च, २०१३ को उड़ीसा के गवर्नर श्री मुरली धर चंद्रकांत भंडारे के कर कमलों से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है । यह कार्यक्रम कोलकाता के महाजाति सदन में "Astrological Research Project" के द्वारा आयोजित किया गया था.। ९ वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद डॉक्टर प्रीति भार्गव को ज्योतिष क्षेत्र में यह सफलता मिली है । हम सभी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें अपनी अन्तरंग बधाई और शुभेच्छा देते हैं ।
|